Posted on 20 Sep, 2019 5:12 pm

मध्यप्रदेश ने हस्तशिल्प विकास के लिये छत्तीसगढ़ के साथ एम.ओ.यू. (करारनामा) साइन किया है। रायपुर में आज बायर-सेलर मीट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में मध्यप्रदेश के हाथकरघा आयुक्त श्री राजीव शर्मा और छत्तीसगढ़ हस्त-शिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री हेमंत पहारे ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये।

एम.ओ.यू. के अनुसार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के हस्त-शिल्पियों और बुनकरों के उत्पादों की बिक्री में शासन स्तर पर सहयोग किया जायेगा। इससे हस्त-शिल्पियों और बुनकरों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। मध्यप्रदेश रायपुर में मृगनयनी एम्पोरियम शुरू करेगा और छत्तीसगढ़ के मशहूर कोकून हार की मध्यप्रदेश के मृगनयनी एम्पोरियम में बिक्री की जायेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश