Posted on 26 Aug, 2019 7:16 pm

आदिवासी लोककला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा देश की जनजातियों के नृत्यों और पारम्परिक व्यंजनों पर केन्द्रित धरोहर समारोह का 27 अगस्त से 1 सितम्बर तक किया जा रहा है। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में शाम 7 बजे समारोह का शुभारंभ करेंगी।

समारोह में मध्यप्रदेश की बैगा, कोरकू, भील, गोंड, गुजराती की सिद्धि एवं रबारी और छत्तीसगढ़ की रजवार जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही व्यंजन मेले में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, अरूणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और झारखण्ड के पारम्परिक व्यंजनों का भी कला-रसिक अस्वादन कर सकेंगे। व्यंजन मेला दोपहर 2 बजे से और नृत्य प्रस्तुतियाँ शाम 4 बजे से आरंभ होंगी। अभिनयन में 30 अगस्त को शाम 6.30 बजे संग्रहालय के सभागार में यक्ष गान, लोक-नाटय शैली में 'चक्रव्यूह', नाटक का निर्देशन कर्नाटक के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी श्री संजीव सुवर्णा करेंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent