Posted on 07 Mar, 2020 2:46 pm

आगामी 10 मार्च को होली पर्व मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर आबकारी राजस्व को ध्यान में रख इस अवधि में अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने आबकारी अमले को निर्देशित किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने इसके लिए सतत् गश्त करने और अधिक से अधिक छापेमारी की कार्रवाई करने के निर्देश अमले को दिए हैं। उन्होंने संबंधित प्रभार क्षेत्र के अंतर्गत देशी/विदेशी मदिरा दुकानों से आम जनता को सही दर पर मदिरा विक्रय किया जाना और प्रतिदिन दो बार टेस्ट परचेस करवाना सुनिश्चित करने कहा, ताकि अधिक दर पर मदिरा विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके। साफ तौर पर कहा गया है कि अवैध मदिरा पाए जाने पर तत्काल नियमानुसार और कड़ी कार्रवाई की जाए।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent