Posted on 02 Mar, 2020 10:16 pm

संस्कृति विभाग के अंतर्गत सिंधी साहित्य अकादमी में रविवार को वरिष्ठ साहित्यकार और लेखक स्व. कृष्ण खटवाणी (इंदौर) की स्मृति में इंदौर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर स्व. श्री खटवाणी के द्वारा रचित साहित्य पर रश्मि रामानी, हर्षा मूलचंदानी, देव अर्जवानी और ईश्वर झामनानी द्वारा शोधपत्र शोधपत्र पढ़े गए। स्व. श्री खटवाणी के सुपुत्र श्याम खटवाणी का वक्तव्य भी हुआ।

    कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता के पूर्व कराची से कलकत्ता आकर शांति निकेतन में शिक्षित कृष्ण खटवाणी संवेदनशील साहित्यकार थे। उनकी रचनाओं में विस्थापित समाज की वेदना और मानवीय भावनाओं का चित्रण मिलता है। इंदौर की 'सिंधी सूरमियूं' संस्था के सहयोग से हुए इस आयोजन में संगीतमय कार्यक्रम और कवि गोष्ठी भी हुई। अकादमी के निदेशक नरेश गिदवानी ने आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ लेखक गोप गोलानी, अमर गोपलानी सहित अनेक साहित्यप्रेमी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश