Posted on 25 Sep, 2019 5:56 pm

राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य सचिव और विशेष पुलिस महानिदेशक श्री महान भारत सागर ने आज पी.टी.आर.आई. में राज्य सड़क सुरक्षा सेल और नोडल अधिकारियों की बैठक ली। श्री सागर ने कहा कि सुधार की आवश्यकता वाले एक्सीडेन्टल स्पॉट्स, डेथ स्पॉट्स और ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किये गये हैं। इनका सुधार कार्य शीघ्र शुरू करें। श्री सागर ने कहा कि नोडल अधिकारी संबंधित विभाग के विषयों को गंभीरता से लें। पूरी जानकारी प्रोफार्मा में जिला और संभाग स्तर पर नियमित रूप से विषयवार और क्षेत्रवार संकलित कर राज्य परिषद को भेजें।

श्री महान भारत सागर ने बताया कि प्रदेश में जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा उप-समितियों ने कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिले में क्रैश इन्वेस्टिगेशन के अन्तर्गत दुर्घटना में तीन से ज्यादा मृत्यु और गंभीर रूप से घायल प्रकरण में यह उप-समिति स्पॉट पर जाकर अनुसंधान और विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट राज्य परिषद को भेजेगी।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent