Posted on 01 Dec, 2019 5:58 pm


 

'हर रविवार डेंगू पर हो ही वार’ अभियान के तहत हुई नालियों की साफ -सफाई
नालियों के ऊपर लगे पसरा एवं ठेला को जब्त किया गया

 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में ’हर रविवार डेंगू पर हो ही वार’ अभियान के तहत आज नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने डेंगू की रोकथाम के लिए नालियों की सफाई करवाई एवं मोबिल ऑइल का छिड़काव किया। संजय मार्केट क्षेत्र में प्रतिदिन सब्जियों की दुकानें लगती हैं। यह क्षेत्र सबसे ज्यादा डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में से एक रहा है, जिसे चिन्हांकित किया गया है और जहां अभियान चलाकर नालियों की साफ-सफाई की गई एवं टेमिफॉस की दवा का वितरण किया गया। मच्छर के लार्वा न पनपे, इसके लिये सावधानी बरतने के लिये लोगों को जागरूक किया गया। दुकानदारों को बताया गया कि सड़ी-गली सब्जियां नालियों में न डालें, जिसकी वजह से सफाई में दिक्कत होती है। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए नालियों के ऊपर लगे पसरा एवं ठेला को जब्त किया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री पंकज मित्तल एवं नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़