Posted on 08 Jan, 2019 11:48 am

 

जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी कार्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने पर जल्द ही विचार किया जायेगा। इस एक्ट के लागू होने पर पत्रकार अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षित अनुभव कर सकेंगे।

श्री शर्मा आज यहाँ पत्रकार भवन में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की 10वीं प्रांतीय कार्य समिति के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम 14 सूत्रीय माँग-पत्र जनसम्पर्क मंत्री को सौंपा।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेश तोमर, श्री मोहम्मद अली, श्री शरद जोशी, श्री दिलीप सिंह भदौरिया सहित अन्य पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

 

Minister for Public Relations, Law and Legislative Affairs, Science and Technology, Aviation, Religious Trusts and Endowment Shri P.C. Sharma said that implementation of Journalist Protection Act in the state will be taken into consideration shortly. This Act will help journalists in feeling safe while working in their areas.

Shri Sharma was addressing the programme of the 10th State Level Working Committee of Madhya Pradesh Shramjivi Patrakaar Sangh held at Patrakaar Bhavan today. Office Bearers of the Sangh handed over 14 points memorandum addressed to the Chief Minister to the Public Relations Minister in the programme.

Regional President of Madhya Pradesh Shramjivi Patrakaar Sangh Shri Shalabh Bhadoriya, Executive President Shri Suresh Tomar, Shri Mohammad Ali, Shri Sharad Joshi, Shri Dilip Singh Bhadoriya, other office bearers and journalists in large number were present in the programme.

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​