Posted on 30 Nov, 2019 5:47 pm

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और पशुपालकों को पशुधन संवर्धन के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। श्री पांसे बैतूल में पशुपालकों को जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार वितरित कर रहे थे।

मंत्री श्री पांसे ने कहा कि दुग्ध उत्पादन के मामले में जिला अग्रणी रहा है। दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में और बेहतर उपलब्धि हासिल कर किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाए जाने की जरूरत है।

मंत्री श्री पांसे, विधायक श्री धरम सिंह सिरसाम एवं विधायक श्री निलय डागा ने गौ-वंशीय और भैंस-वंशीय गोपाल प्रतियोगिता के पशुपालकों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र दिए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कारों के अलावा सात सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये।

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले पशुपालकों को क्रमश: 50 हजार, 25 हजार एवं 15 हजार रुपये एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश