Posted on 17 Jan, 2019 5:39 pm

 

वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने लघु वनोपज संघ को तेंदूपत्ता सहित वनोपज संग्राहकों को किसानों की भाँति एसएमएस भेजने के निर्देश दिये हैं। वन मंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था से भोले-भाले संग्राहक बिचौलियों के चंगुल में जाने से बच सकेंगे।

लघु वनोपज संघ द्वारा तेंदूपत्ता, कुल्लू गोंद, अचार गुठली, पलाश लाख, कुसुम लाख, हर्रा, कचरिया, बाल हर्रा, महुआ फूल, महुआ गुल्ली, करंज बीज, नीम बीज आदि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाता है। सूचना के अभाव में बिचौलिये संग्राहकों से लघु वनोपज औने-पौने दाम पर खरीद कर बड़ा फायदा उठाते हैं। मोबाइल नेटवर्क से जुड़ जाने पर संघ संग्राहकों को सीधे सूचनाएँ भेजेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​​​