Posted on 22 Jan, 2019 8:47 pm

 

एनएचएम मिशन संचालक श्री निशांत वरवड़े ने आज यहाँ प्रसूति गृह और ऑपरेशन कक्ष में देखभाल की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किये गये लक्ष्‍य कार्यक्रम संबंधी कार्यशाला का शुभारंभ किया। उदघाटन सत्र में श्री वरवड़े ने कहा कि कार्यक्रम को चिकित्सक और हॉस्पिटल का अन्य स्टॉफ पूरी ईमानदारी और निष्ठा से क्रियान्वित करे। उन्होंने कहा कि इसके सफल क्रियान्वयन से मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी। इससे प्रसव के बाद स्वस्थ जच्चा-बच्चा हॉस्पिटल से अपने घर जायेगा। उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों में लक्ष्य कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिये सभी आवश्यक संसाधन और सुविधाएँ मुहैया करवाई जा रही हैं।

उप संचालक डॉ. अर्चना मिश्रा और डॉ. पंकज शुक्ला ने कार्यशाला के तकनीकी सत्रों को संबोधित किया। डॉ. मिश्रा ने बताया कि लक्ष्य कार्यक्रम के प्रथम चरण में 5 मेडिकल कॉलेज अस्पताल और 18 जिला अस्पताल को शामिल किया गया है। कार्यशाला में 14 जिला अस्पताल के सिविल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ और मेटरनिटी विभाग का अन्य स्टॉफ शामिल हुआ।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent