Posted on 04 Feb, 2019 4:45 pm

 

अटलबिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के प्रमुख सलाहकार श्री एम.एम. उपाध्याय ने कहा कि बिजली कम्पनियाँ उपभोक्ता उन्मुखी हैं। इसलिये इनके अधिकारियों में लीडरशिप के गुण होना चाहिये। उन्होंने कहा कि अधिकारियों में ऐसी लीडरशिप होनी चाहिये, जिससे संस्थान के कार्यों की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही सही समय पर सटीक निर्णय हो सकें। श्री उपाध्याय मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के 'मेनेजरियल इफीशियंसी इन्हेंसमेंट एण्ड पर्सनालिटी डेव्हलपमेंट'' विषयक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

श्री उपाध्याय ने कहा कि राजनैतिक और प्रशासनिक, दोनों जगह लीडरशिप की आवश्यकता है। इनका स्वरूप अलग हो सकता है, लेकिन दोनों का लक्ष्य जन-सेवा ही है। उन्होंने कहा कि नेतृत्वकर्ता में सृजनशीलता के गुण होना चाहिये।

इस मौके पर एडिशनल डायरेक्टर नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री विकास मिश्रा, पूर्व संयुक्त निदेशक माइनिंग श्री ओ.पी. द्विवेदी सहित अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किये।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​