Posted on 16 Oct, 2019 7:51 pm

एक नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाने के लिये अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री के.के.सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी । बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य आतिथ्य के लिये मंत्रीगणों एवं अध्यक्ष/उपाध्यक्ष विधानसभा को जिला आवंटन किया जायेगा।

स्थापना दिवस पर सुबह 11:00 बजे मंत्रालय सहित समस्त जिला मुख्यालयों में समारोहपूर्वक राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान गायन होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि, समाजसेवी, धर्मगुरू, स्वंतत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम में संकल्प पत्र का वाचन किया जायेगा। जिला स्तर पर समस्त प्रमुख शासकीय भवनों पर इस दिन रोशनी की जायेगी। जिला/विकासखंड स्तर पर स्थानीय लोक कलाओं/लोक गायन तथा हस्त निर्मित वस्तुओं के स्टाल्स, व्यजंन मेले एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यशालाओं का आयोजन होगा। विभिन्न स्तर के कार्यक्रमों में अध्यात्म विभाग की सहभागिता रहेगी। युवाओं की भागीदारी के कार्यक्रम भी होंगे। विभिन्न राज्य स्तरीय खेलकूद एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालेअधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वें जयंती वर्ष के आयोजन पर उनके विचारों और सिद्धांतों पर निबंध/वाद-विवाद/चित्रकला प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। राज्य स्तर पर राजधानी भोपाल में शाम को संस्कृति विभाग की ओर से लालपरेड मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

बैठक में अपर मुख्य सचिव अध्यात्म श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री अनुपम राजन, आयुक्त पंचायत श्री संदीप यादव, कमिश्नर भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, भोपाल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​