Posted on 01 Feb, 2019 11:19 pm

 

भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री आरिफ अकील ने आज शासकीय गैस राहत चिकित्सालय, करोंद का निरीक्षण किया। उन्होंने पंजीयन रजिस्टर की जाँच की। श्री अकील ने दवा वितरण केन्द्र पर उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली और साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये।

मंत्री श्री अकील ने चिकित्सालय में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाने और रात में भी एक डाक्टर की ड्यूटी लगाने को कहा। उन्होंने पैथालॉजी लैब में जाँच की स्थिति की जानकारी भी ली। इस मौके पर भोपाल गैस पीड़िता महिला उद्योग संगठन के संयोजक अब्दुल जब्बार खान सहित स्वास्थ्य और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री श्री अकील ने जीवन-ज्योति कॉलोनी का किया निरीक्षण

मंत्री श्री आरिफ अकील आज करोंद स्थित जीवन ज्योति कॉलोनी भी पहुँचे और स्थानीय नागरिकों की समस्याएँ सुनकर उनका अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये।

मंत्री श्री अकील ने कॉलोनी में स्थानीय नागरिकों के लिये स्वास्थ्य कैम्प लगाने और अगले ‍िदन ही स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। श्री अकील ने साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करने और सड़क निर्माण के लिये निर्देशित किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent