Posted on 03 Oct, 2019 6:14 pm

वाणिज्य कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने टीकमगढ़ जिले के ग्राम अमरपुर में अति-वर्षा से क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया। उन्होंने खेतों में पहुंचकर प्रभावित किसानों से चर्चा कर नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। श्री राठौर ने ग्रामीणों को बताया कि सर्वे का काम शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। इसके बाद तुरंत आर.बी.सी. के प्रावधानों के अनुसार आर्थिक सहायता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अति-वर्षा से क्षतिग्रस्त मकानों के लिये भी आर्थिक सहायता दी जायेगी। जिन किसानों ने बीमा नहीं कराया है, उन्हें भी नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जायेगी। श्री राठौर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

मंत्री श्री राठौर ने अधिकारियों से कहा कि अति-वर्षा से प्रभावित कोई भी किसान और ग्रामीण सर्वे में नहीं छूटे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार आपके साथ है और प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को आर्थिक सहायता दी जाएगी। श्री राठौर ने अति-वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश