Posted on 10 Feb, 2019 6:21 pm

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने खरगोन जिले में अनेक विवाह/निकाह सम्मेलनों में शामिल होकर नव-दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया और विवाह सामग्री भेंट की। बसंत पंचमी के अवसर पर जिले के अनेक ग्रामों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनांतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलनों में 786 विवाह/निकाह संपन्न हुए।

मंत्री श्री यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने निर्णय लिया है कि बेटियों के विवाह में वित्तीय व्यवधान नहीं आने देंगे। बेटियों के बैक खाते में 48 हजार रूपए पहुंचाए जाएंगे। श्री यादव ने नव-दंपत्तियों के माता-पिता को भी शुभकामनायें और बधाई दी। उन्होंने नव-दंपत्तियों को खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी।

मंत्री श्री यादव खामखेड़ा में गुर्जर समाज, बरसलाय में यादव समाज, ग्राम भगवानपुरा में भारूड़ धनगर समाज, बड़गांव में क्षत्रिय कुशवाह समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलनों में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक श्री केदार डावर सहित समाजों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश