Posted on 19 Jul, 2019 8:22 pm

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की पीपल के पौधे लगाने की पहल के तहत गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में 16 हजार 500 से अधिक पीपल के पौधे लगाये गये हैं। विश्वविद्यालयों, शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के परिसरों में पीपल के पौधों का रोपण किया गया है। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में 3 हजार 997, विद्यालयों में 12 हजार 511 सहित कुल 16 हजार 508 पीपल के पौधे लगाये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल श्रीमती पटेल ने विगत दिनों समस्त शिक्षण संस्थाओं को पीपल के पौधों का रोपण करने के निर्देश दिये थे। भोपाल जिले की शिक्षण संस्थाओं में एक हजार 151 पीपल के पौधे लगाए गए हैं।

इसी तरह सागर में 1601, इंदौर 1358, जबलपुर 910, ग्वालियर 951, रीवा 164, उज्जैन 721, छतरपुर 146, रायसेन 505, शहडोल 66, सतना 388, गुना 232, मंदसौर 924, शिवपुरी 367, खण्डवा 60, मुरैना 23, भिण्ड 41, विदिशा 534, सीहोर 489, छिन्दवाड़ा 78, बालाघाट 484, आगर मालवा 133, अलीराजपुर 265, अनूपपुर 139, अशोक नगर 145, बड़वानी में 44, बैतूल 400, बुरहानपुर 266, दमोह 5, दतिया 101, देवास 307, धार 359, डिंडौरी 47, हरदा 35, होशंगाबाद 502, झाबुआ 214, कटनी 28, खरगोन 383, मण्डला 209, नरसिंहपुर 62, नीमच 403, पन्ना 15, राजगढ़ 315, रतलाम 147, सिवनी 120, शाजापुर 60, श्योपुर 218, सीधी 25, सिंगरौली 361 और टीकमगढ़ में 7 पीपल के पौधे शिक्षण संस्थाओं में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर लगाये गये हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent