Posted on 17 Jan, 2019 12:44 pm

 

राज्य शासन ने मध्यप्रदेश प्रतिकरात्मक वन-रोपण निधि प्रबंधन और योजना राज्य प्राधिकरण) के क्रियाकलापों के लिये मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गवर्निंग बाडी का गठन किया है। केन्द्र शासन के निर्देश पर राज्य प्राधिकरण का गठन प्रतिकारात्मक वन-रोपण निधि अधिनियम के तहत 30 सितम्बर, 2018 को किया गया है।

गवर्निंग बॉडी में वन मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव वन, प्रमुख सचिव पर्यावरण, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, कृषि, जनजातीय कार्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख और मुख्य वन्य-प्राणी अभिरक्षक को पदेन सदस्य बनाया गया है।

गवर्निंग बॉडी राष्ट्रीय प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित फ्रेमवर्क के तहत राज्य प्राधिकरण के क्रियाकलापों के लिये विस्तृत नीति निर्धारित करेगी। साथ ही, संचालन समिति एवं कार्यकारिणी समिति के क्रियाकलापों के लिये राज्य सरकार की पूर्व सहमति से राज्य प्राधिकरण में सहायक वन संरक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों के पद निर्मित करेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​