Posted on 30 Sep, 2019 5:29 pm

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ गाँधीवादी विचारधारा और सिद्धान्तों का अनुसरण करते हुए विद्यार्थियों और शिक्षा जगत में अद्वितीय योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ प्राध्यापक को 'महात्मा गाँधी सम्मान' प्रदान करेंगे। मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी द्वारा यह सम्मान पहली बार दिया जा रहा है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में 2 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम में प्रो. रामराजेश मित्र की 'चित्रोपम गाँधी' तथा श्री विजयदत्त श्रीधर की 'वंदनीय बापू (गाँधी का संसार)'' पुस्तक का विमोचन किया जायेगा। प्रदेश के विश्वविद्यालयों से चुने गए 21 विजेता छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent