Posted on 25 Jul, 2019 7:06 pm

प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को स्वावलम्बी बनाने में मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना सार्थक सिद्ध हो रही है। योजना की विश्वसनीयता का ही परिणाम है कि नरसिंहपुर जिले के ग्राम बेलखेड़ी शेढ़ के पोलियोग्रस्त दीपक गोस्वामी और दमोह जिले के पुरानी गल्ला मंडी निवासी विजय कुमार रैकवार आज सफल व्यवसायी बन गये हैं।

नरसिंहपुर जिले के दीपक गोस्वामी को पोलियोग्रस्त होने से स्व-रोजगार के‍लिये लोन नहीं मिल रहा था। जब दीपक की माँ आजीविका मिशन के सरस्वती स्व-सहायता समूह से जुड़ी, तब उसे मालूम हुआ कि मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना से बेटे को रोजगार स्थापित करने के लिये लोन मिल सकता है। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की सूरवारी शाखा ने योजना में दीपक को ऋण दिया। अब दीपक गाँव में ही अपनी होटल से इतना कमा लेता है कि हर महीने लोन की किश्त चुकाने के बाद भी परिवार का पालन-पोषण आसानी से कर रहा है।

दमोह जिला मुख्यालय में 12वीं पास विजय कुमार रैकवार पूँजी के अभाव से स्व-रोजगार स्थापित नहीं कर पा रहा था। उद्योग विभाग ने इसे मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में केनरा बैंक से बारदाना व्यापार के लिये 7 लाख लोन दिलवाया। अब यह युवक विजयश्री ट्रेडिंग कंपनी के नाम से खुद का बारदाना व्यवसाय चला रहा है।

कल तक बेरोजगार विजय आज जिला मुख्यालय पर बारदाना व्यापारी के नाम से जाना जाता है। विजय को प्रतिमाह 20 हजार रुपये से भी अधिक की आमदनी रही है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश