Posted on 14 Nov, 2019 3:46 pm

नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल के अन्तर्गत विकासखण्ड मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम के बाद अब जिला स्तर पर 23 नवम्बर को डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विकासखण्ड स्तर पर चयनित दलों को भाग लेनेे का अवसर मिलेगा। जिला स्तर पर चयनित नर्तक दलों को 5 और 6 दिसम्बर को आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम में प्रस्तुति का अवसर मिलेगा। संभाग स्तर पर चयनित दल को राज्य स्तर पर आयोजित नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल में प्रस्तुति का मौका मिलेगा।
    उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा आदिवासी लोक नृत्यों और संस्कृृति के संरक्षण और संर्वधन के लिए नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में बस्तर जिले में विकासखण्ड स्तर पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। विकासखण्ड स्तर पर मुख्य रूप से गौर सींग नृृत्य, हुल्की, कोलांग, रेला, बंडार, लेजा, करमा, नाट, धुरवा नाचा, सुआ, कर्साड, धोमंडी, राउत नाचा, परब नृत्य, गोड़ी नाचा का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर 23 नवम्बर को आयोजित डांस फेस्टिवल के लिए कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली ने आयोजन समिति, मंच एवं बेरीकेट््स, पुरस्कार वितरण, आमंत्रण पत्र, आवास, भोजन, पेयजल, परिवहन, यातायात, विद्युत व्यवस्था आदि समितियों का गठन कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent