Posted on 14 Jun, 2019 6:31 pm

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने छिंदवाड़ा में जिला योजना समिति की बैठक में कहा कि पेयजल समस्या का स्थायी निराकरण करने की जरूरत है। उन्होंने ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि विभाग समेत अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बिजली की सतत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए मेंटनेंस का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। आमजनों को मेंटनेंस की जानकारी समाचार-पत्रों के माध्यम से अनिवार्य रूप से दी जाए।

क्षेत्रीय सांसद श्री नकुल नाथ के प्रस्ताव पर जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों की समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिये जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्णय लिया गया। कंट्रोल रूम में सुबह 9 से रात 9 बजे तक किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। बैठक में जिले के विधायक गण और अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent