Posted on 11 Jan, 2019 6:03 pm

 

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ शनिवार 12 जनवरी को नई दिल्ली में चाणक्यपुरी क्षेत्र में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये लागत से बनने वाले नए मध्यप्रदेश भवन का भूमि-पूजन करेंगे।

नई दिल्ली में कुल 1.477 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले नए म.प्र. भवन का भूखण्ड मूल्य 18.585 करोड़ है। भवन में राज्यपाल और मुख्यमंत्री सुईट के अलावा 2 व्हीआईपी कक्ष, दो श्रेणी के 67 और 38 मिलाकर कुल 105 कक्ष, 6 डोरमेट्रीज के अलावा कन्वेंशन, कॉन्फ्रेंस और तीन मीटिंग हॉल रहेंगे। इसके अलावा किचन एरिया एवं 2 डाइनिंग हॉल भी रहेंगे।

नए मध्यप्रदेश भवन में आवासीय आयुक्त कार्यालय के साथ ही 24 स्टॉफ क्वार्टर्स भी रहेंगे। भवन का निर्माण भारत सरकार के उपक्रम नेशनल बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन कम्पनी (एनबीसीसी) द्वारा किया जा रहा है। भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​