Posted on 05 Mar, 2020 5:07 pm

प्रदेश के छिन्दवाड़ा एवं सागर में नए जिला रेशम कार्यालय प्रारंभ होंगे। इनसे इन जिलों के नवीन हितग्राही प्रमुखत: जनजाति के कृषक रेशम गतिविधियों से जुड़ सकेंगे। इसी साल केन्द्रीय रेशम बोर्ड के सहयोग से करीब सवा 2 करोड़ की लागत से नरसिंहपुर जिले के देवरीकला क्षेत्र में एक नवीन ग्रेनेज भवन की स्थापना की जा रही है।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव ने बताया कि इंदौर स्थित प्रशिक्षण भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। भवन को सर्व सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। मंत्री श्री यादव ने बताया कि इस वित्त वर्ष में अब तक विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से करीब 4 हजार हितग्रहियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। आगामी कृमिपालन सीजन से हितग्राही को एक ही स्थान पर तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि प्रदेश भर में नवीन गुणवत्तायुक्त कोकून का उत्पादन हो। इसी के अनुरूप होशंगाबाद में पूर्व निर्मित प्रशिक्षण भवन में प्रशिक्षण की गतिविधि आरंभ की जा रही है।

प्रदेश में उन्नत धागा उत्पादन के लिए नरसिंहपुर जिले के नांदनोर में एक आटोमेटिक रीलिंग मशीन स्थापित की जा रही है।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​