Posted on 19 May, 2016 12:35 pm

No shortage of funds for drinking water arrangements

PR Minister Shri Shukla reviews piped water schemes at Rewa 

Bhopal : Thursday, May 19, 2016, 20:00 IST 

Public Relations, Energy, New & Renewable Energy and Mineral Resources Minister Shri Rajendra Shukla has said that making available drinking water to people is state government's priority. For this, there would be no shortage of funds. Shri Shukla was reviewing progress of various schemes including piped water supply, power supply, subsidy to farmers etc at Rewa today.

Shri Shukla said that the handmups removed due to construction of roads should be re-installed at suitable spots. He said that Sarpanchs should start all networks of drinking water schemes. They should explore alternatives so that drinking water supply continues from another source if one source fails. Shri Shukla directed for public participation in drinking water schemes. If not so, then funds would be made available from MLA's Fund. Undertaking review of village-wise piped water schemes, Shri Shukla said that every possible effort would be made for drinking water supply. For this, Rs. one crore would be made avialble from MLA's Fund. Shri Shukla directed to fill all ponds in the area from Bansagar canals.

The Minister also got the feedback from sarpanchs regarding power supply and complaints pertaining to electricity bills. He said that it is necessary for 24-hour power supply that consumers pay electricity bills within time-limit. Shri Shukla directed to curb power theft strictly. He urged villagers to avail benefit of Samadhan Yojana for electricity bill due settlements. He directed to counsel people about the scheme and benefit them by holding camps in villages.

Mukesh Modi

 

पेयजल उपलब्धता के लिए धन की कमी आड़े नहीं आयेगी

जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने की रीवा में नल-जल योजना और पेयजल आपूर्ति की समीक्षा 

भोपाल : गुरूवार, मई 19, 2016, 19:27 IST
 

जनसंपर्क, ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि नागरिकों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना सरकार की प्राथमिकता है और इस कार्य में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। श्री शुक्ल आज रीवा में नल-जल योजना, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, कृषक अनुदान आदि योजना की समीक्षा कर रहे थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि सड़क निर्माण में जो हेण्ड-पंप हटाये गये हैं उन्हें उपयुक्त स्थानों पर स्थापित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरपंच पेयजल योजनाओं के सभी नेटवर्कों को चालू करें। एक स्त्रोत के फेल हो जाने पर दूसरे स्त्रोत से योजना को चालू किये जाने का विकल्प ढूँढना चाहिये। श्री शुक्ल ने कहा कि जन भागीदारी में पेयजल योजना को संचालित करें। ऐसा न होने पर विधायक-निधि से राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने ग्राम पंचायतवार पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुये कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिये हरसंभव पहल की जायेगी। इसके लिये विधायक-निधि से एक करोड़ रुपये उपलब्ध करवाये जायेंगे। श्री शुक्ल ने बाणसागर की नहरों से सभी तालाबों को भरना सुनिश्चित करने को कहा।

ऊर्जा मंत्री ने गाँवों में बिजली की उपलब्धता और बिजली बिलों के बारे में शिकायतों के संबंध में सरपंचों से जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित रहे इसके लिये आवश्यक है कि बिजली बिलों का भुगतान भी उपभोक्ताओं द्वारा किया जाये। श्री शुक्ल ने बिजली चोरी सख्ती से रोकने के निर्देश भी दिये। उन्होंने ग्रामीणजनों से समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामों में शिविर लगाकर समाधान योजना के बारे में समझाइश देकर उपभोक्ता को लाभान्वित करें।

मुकेश मोदी