Posted on 17 Jan, 2019 12:56 pm

 

लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों के संबंध में 18 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे मिण्टो हॉल, भोपाल में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर उपस्थित रहेंगे।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने बताया कि बैठक में लोकसभा निर्वाचन-2019 से संबंधित आवश्यकताओं का आंकलन एवं भौतिक उपलब्धियों पर जिलेवार चर्चा, वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट आवंटन एवं व्यय, विगत विधानसभा निर्वाचन-2018 के अनुभवों पर फीडबैक एवं जिलेवार वन-टू-वन चर्चा की जायेगी।

बैठक में कानून एवं व्यवस्था पर इंदौर कलेक्टर श्री लोकेश जाटव, ईव्हीएम मैनेजमेण्ट पर कलेक्टर भोपाल डॉ. सुदाम खाड़े, आदर्श आचरण संहिता पर कलेक्टर मुरैना श्रीमती प्रियंका दास, ई-रोल मैनेजमेण्ट पर कलेक्टर ग्वालियर श्री भरत यादव तथा मतदाता जागरूकता पर कलेक्टर उज्जैन श्री शशांक मिश्रा प्रस्तुतिकरण देंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​