Posted on 03 Apr, 2024 4:21 pm

मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय, भोपाल द्वारा 3 एवं 4 अप्रेल को सुल्तानिया इन्फैंट्री लाइन्स में बटालियन कमांडर कॉन्क्लेव -2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। एनसीसी डायरेक्टरेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉन्क्लेव के माध्यम से प्रशिक्षणिक वर्ष 2023-24 की उपलब्धियों और कमियों पर गौर किया गया। कॉन्क्लेव में वर्ष 2024-25 के लिये रोड मैप भी प्रस्तुत किया गया।

कॉन्क्लेव में प्रस्तुत मैप में निदेशालय में भिन्न स्पर्धा और ट्रैनिंग में और सुधार संबंधी तथ्यों को दर्शाया गया है। वर्ष 2023-24 में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय ओवर ऑल छठे स्थान पर रहा जो कि 5 स्थानों की बेहतरी थी। कॉन्क्लेव की अगुवाई मेजर जनरल श्री अजय कुमार महाजन, अपर महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय कर रहे है। उन्होंने वर्ष 2024-25 के लिये अपनी योजना एवं रूपरेखा बटालियन कमांडरों के साथ साझा की। कॉन्क्लेव में निदेशालय के प्रर्दशन की बेहतरी के लिये कारगर सुझाव भी प्राप्त किये।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश