Posted on 01 Feb, 2019 11:26 pm

 

पर्यावरण और लोक-निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा एप्को द्वारा विश्व वेटलैण्डस दिवस पर 30 जनवरी से आरंभ कार्यक्रमों का समापन 2 फरवरी को करेंगे। श्री वर्मा सुबह 11 बजे एप्को परिसर में ''वेटलैण्डस एण्ड क्लाइमेट चेंज'' विषय पर केन्द्रित कार्यशाला के शुभारंभ के साथ 'मध्यप्रदेश के वेटलैण्डस जलवायु परिवर्तन से विभिन्न क्षेत्रों पर होने वाले प्रभावों' पर अध्ययन के संबंध में हितधारकों के लिए नीति संक्षेप ब्रोशर का भी विमोचन करेंगे।

प्रमुख सचिव पर्यावरण श्री अनुपम राजन ने बताया कि विश्व वेटलैण्डस दिवस (2 फरवरी) के अवसर पर एप्को द्वारा 30 जनवरी को स्कूली बच्चों के लिए ड्राईंग एवं पेन्टिंग और ओपन क्विज प्रतियोगिता की गई। कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए 31 जनवरी को वेटलैण्डस एवं क्लाइमेट चेंज मार्च, मानव श्रृंखला, व्याख्यान, लेख प्रतियोगिता, ओपन क्विज और वर्ड वाचन का आयोजन किया गया। अंतिम दिन 2 फरवरी को वेटलैण्डस एण्ड क्लाइमेट चेंज पर कार्यशाला में विषय-विशेषज्ञ संस्थाओं के साथ खुली चर्चा करेंगे। दोपहर 12 से 2 बजे होने वाले सत्र में पूर्व कुलपति बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय डॉ. रामप्रसाद और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के विभाग प्रमुख प्रोफेसर प्रदीप श्रीवास्तव व्याख्यान देंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent