Posted on 09 Jan, 2019 5:09 pm

 

श्री आर. परशुराम ने राज्य निर्वाचन आयोग का आधुनिकीकरण किया है। उन्होंने सभी प्रक्रियाएँ ऑनलाइन कर निर्वाचन में पारदर्शिता सुनिश्चित की है। प्रथम राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री एन.बी. लोहनी ने यह बात श्री आर. परशुराम के राज्य निर्वाचन आयोग से अन्यत्र पद-स्थापना पर विदाई समारोह में कही।

श्री परशुराम ने कहा कि हमने पूर्व निर्वाचन आयुक्तों द्वारा तैयार की गई मजबूत नींव पर कुछ नया निर्माण करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग से अन्य राज्यों के आयोग मशविरा लेते हैं। श्री परशुराम ने कहा कि आयोग की टीम ने अनेक सफल नवाचार किये हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहाँ काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्वाचन आयुक्तों द्वारा किये गये सुधारों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने श्री परशुराम का शॉल-श्रीफल और पौधे भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री जी.एस. शुक्ला, श्री अजीत रायजादा, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और आयोग का स्टॉफ उपस्थित था।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent