Posted on 13 Oct, 2019 4:10 pm

वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने आज यहाँ अखिल भारतीय चन्द्रवंशीय क्षत्रीय घोषी समाज के जनसमरसता एवं प्रतिभा गौरव सम्मान समारोह में कहा कि प्रदेश और देश की तरक्की में समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिये सभी कृतसंकल्पित होकर कार्य करें।

मंत्री श्री राठौर ने ओरछा में समाज की धर्मशाला के निर्माण के लिये 10 लाख रुपये की राशि प्रदान करने का आश्वसान दिया। उन्होंने कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान खिलाड़ियों कोसम्मानित किया।

सामाजिक न्याय मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए सभी को हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी में फर्क करना, बेटियों के साथ अन्याय है। इस सोच को बदलना होगा, तभी बेटियाँ आगे बढ़ सकेंगी। श्री यादव ने कहा कि समाज की तरक्की के लिये बेटा-बेटियों को समान रूप से शिक्षित करना होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश