Posted on 11 Feb, 2019 7:40 pm

'माँ तुझे प्रणाम'' योजना के अंतर्गत आज देश की अंतर्राष्ट्रीय सरहद बाघा बार्डर-हुसैनीवाला (पंजाब) की अनुभव यात्रा के लिये प्रदेश की बेटियों का 72 सदस्यीय दल रवाना हुआ। यह दल 16 फरवरी, 2019 को वापस भोपाल लौटेगा।

इस दल में रायसेन, बैतूल और हरदा जिले की युवतियाँ शामिल हैं। संयुक्त संचालक, खेल और युवा कल्याण डॉ. विनोद प्रधान ने दल प्रभारी श्री अरविन्द इलियाजर जिला खेल अधिकारी, रायसेन को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा, जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फहराया जायेगा। अनुभव यात्रा पर जा रहे दल की सदस्यों को यात्रा के संबंध में अधिकारियों द्वारा जरूरी मार्गदर्शन दिया गया। 'माँ तुझे प्रणाम'' योजना के माध्यम से अभी तक 11 हजार से अधिक युवाओं को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की अनुभव यात्रा करवायी जा चुकी है। यात्रा का यह क्रम निरंतर जारी है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent