Posted on 05 Nov, 2019 9:13 pm

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नन्दकुमार साय सहित सदस्य श्री हरिकृष्ण दामोर एवं श्रीमती माया चिंतामणि इवनाते ने दन्तेवाड़ा प्रवास पर किरन्दुल में क्षेत्र के मांझी-मुखिया से भेंटकर जनजातीय समुदाय के समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने खदान प्रभावित इलाके के लोगों को उपलब्ध करायी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर परगना मांझी श्री बीरोसिंग मांझी तथा सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री सुखराम राणा ने खदान इलाके के युवाओं को एनएमडीसी की सेवाओं में सर्वोच्च प्राथमिकता देने सहित खदान प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए बेहतर पहल करने की मांग रखी। वहीं अर्जुन कुंजाम एवं बलराम भास्कर ने खदान प्रभावित इलाके के लोगों की आर्थिक उत्थान के लिए सकारात्मक प्रयास करने कहा। इस दौरान अजय नाग ने एनएमडीसी के छोटे-छोटे कार्यों का ठेका स्थानीय लोगों को देने की मांग रखी। अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री साय और सदस्यों ने उक्त सभी मांगों पर संवेदनशीलता के साथ विचार करने आश्वस्त किया। इस दौरान आयोग के संचालक श्री आरके दुबे, सयुंक्त सचिव आदिवासी विकास विभाग श्री विपिन मांझी, एनएमडीसी बचेली के अधिशासी निदेशक श्री टीएस चेरियन, एनएमडीसी किरन्दुल के महाप्रबंधक श्री एके प्रजापति, एसडीएम बड़ेबचेली श्री प्रकाश भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़