Posted on 11 Sep, 2020 8:40 pm

छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से सशक्त करने तथा विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रगति तथा सक्षम छात्रवृत्ति योजना लागू है। दोनों योजनाओं के तहत 50 हजार रुपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिये अब इच्छुक विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा श्रीमती देशमुख ने बताया कि प्रगति छात्रवृत्ति योजना के तहत स्नातक तथा डिप्लोमा करने वाली प्रथम तथा द्वितीय वर्ष की छात्राएँ, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख से कम हो, छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कर सकती हैं। प्रगति छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रतिवर्ष 10 हजार 500 छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रावधान है, जिसमें 5 हजार स्नातक स्तर के तथा 5 हजार छात्रवृत्ति डिप्लोमा की छात्राओं को दिया जायेगा। प्रगति छात्रवृत्ति योजना के तहत 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष दिये जायेंगे।

सक्षम छात्रवृत्ति योजना के तहत विशेष रूप से दिव्यांग बच्चे, जो 40 प्रतिशत विकलांगता के साथ तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें इस छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। आठ लाख रुपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाले प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र इस योजना के तहत 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कर सकते हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश