Posted on 16 Jan, 2019 11:13 pm

 

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने पीएससी चयनित प्रोफेसर्स को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके हितों का संरक्षण करेगी। श्री पटवारी ने कहा कि न्यायालय में लम्बित प्रकरण में राज्य शासन द्वारा सकारात्मक जवाब प्रस्तुत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग में लगभग 5 हजार पद रिक्त हैं। न्यायालय के निर्णय के बाद इन सभी पदों को भरा जायेगा, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। श्री पटवारी ने आश्वस्त किया कि सैद्धांतिक रूप से सरकार शिक्षकों के साथ है।

उल्लेखनीय है कि पीएससी चयनित लगभग 1500 से अधिक प्रोफेसर्स ने नियुक्ति न मिलने पर आज यहाँ शांति मार्च निकाल कर उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​