Posted on 14 Jun, 2019 7:23 pm

मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद की पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा कालिदास अकादमी परिसर, उज्जैन में 6 जून से पारम्परिक पंजाबी लोक-नृत्य और गायन की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का समापन 15 जून को शाम 7 बजे सांसद श्री अनिल फिरोजिया करेंगे।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन में पहली बार पंजाबी कला और संस्कृति पर कोई कार्यशाला आयोजित की गई है। इसमें विशेष रूप से पंजाब से आमंत्रित 3 कला गुरुओं ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में उज्जैन के हर समुदाय एवं आयु वर्ग के करीब 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन दिवस पर प्रतिभागी कलात्मक प्रस्तुतियाँ भी देंगे।

समापन समारोह का शुभारंभ सबद गायन से होगा। इसके बाद विशेष रूप से तैयार कराये गये लोक-गायन और पारम्परिक वेश-भूषा में लोक-नृत्यों की प्रस्तुति होगी। पंजाब के बरनाला से आये 'लोर फोक डांस एसोसिएशन' के कलाकार भंगड़ा, गिद्दा आदि की रंगारंग प्रस्तुति देंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश