Posted on 19 Jul, 2019 8:26 pm

राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'आपकी सरकार आपके द्वार'' के शिविर रायसेन जिले में 3 अगस्त से शुरू हो रहे हैं। शिविर जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में होंगे। रायसेन कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने शिविर के आयोजन एवं जन-समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

'आपकी सरकार आपके द्वार'' शिविरों की शुरूआत 3 अगस्त को गैरतगंज विकासखण्ड से होगी। जिले के उदयपुरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत देवरी में 22 अगस्त को, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के गौहरगंज में 28 अगस्त को और सिलवानी विकासखण्ड में 4 सितम्बर को शिविर लगाये जायेंगे। साँची विकासखण्ड में 19 सितम्बर को, बाड़ी विकासखण्ड में एक अक्टूबर को तथा बेगमगंज विकासखण्ड में 21 अक्टूबर को शिविर होंगे।

समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश

प्रत्येक जिला अधिकारी को शिविर में आने वाली जन-समस्याओं के त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने की प्रभावी व्यवस्था के लिये पूर्व कार्य-योजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिन आवेदकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण नहीं किया जा सकेगा, उन्हें समस्या के निराकरण की एक नियत तिथि दी जायेगी।

जिला अधिकारी करेंगे गाँव का भ्रमण

आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्रत्येक जिला अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है। जिस दिन विकासखण्ड में शिविर होगा, उस दिन प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक जिला अधिकारी विभागीय संस्थाओं का निरीक्षण करेंगे और ग्रामीणों से चर्चा भी करेंगे। दोपहर 2 बजे से शिविर की कार्यवाही शुरू होगी। शिविर-स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये जाएंगे। शिविर में ग्रामीणों को जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent