Posted on 02 Nov, 2019 5:56 pm

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदाय सामग्री की पात्रता एवं मूल्य की जानकारी को भी दर्शाया गया है

राजधानी के साईंस कालेज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से सार्वभौम पीडीएस के बारे में जानकारी दी जा रही है। स्टॉल में लोग अपने जरूरत के मुताबिक जानकारी प्राप्त कर रहें है और दर्शकों का तांता लगा हुआ है। इसके अलावा यूनिवर्सल पीडीएस के अंतर्गत प्रदाय राशन सामग्री की पात्रता एवं दर की जानकारी को होर्डिंग्स में दर्शाया गया है। साथ ही उचित मूल्य के दूकानों की जानकारी, प्रचलित राशनकार्डों की जानकारी, उचित मूल्य के दुकानों से एपीएल और बीपीएल राशनकार्ड धारियों को प्रति राशनकार्ड मिलने वाली चावल, मिट्टी तेल, चना व नमक वितरण की जानकारी को दर्शाया गया है। स्टॉल में उचित मूल्य का दुकान भी बनाया गया है जिसमें स्टॉक सूची, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मूल्य एवं स्टॉल सूची, जिला शिकायत निवारण अधिकारी के संबंध में आदि को पोस्टर में दर्शाया गया है। स्टॉल में बनाए गए उचित मूल्य की दुकान में कोर पीडीएस के साथ ही सार्वभौम पीडीएस बारे में खाद्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लोगों को जानकारी दी जा रही है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़