Posted on 03 Nov, 2019 7:12 pm


 

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 20वीं सालगिरह पर राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित राज्योत्सव में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। राज्योत्सव में पहुंच रहे लोगों मनोरंजन के साथ ही राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। विभिन्न विभागों की पंडालों में वितरित हो रहे ब्रोशरों और एलईडी डिस्प्ले के जरीए सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं से लोग रूबरू हो रहे है। लोक निर्माण विभाग के स्टॉल में महत्वपूर्ण सड़कों, पुलों एवं भवनों की तस्वीरें प्रदर्शित की गई है। इसके साथ ही विभाग द्वारा शासन के ध्येय वाक्य ’’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ को प्रेरक संदेश मानते हुए नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए अनेक निर्माण कार्य किए जा रहे है, जिससे लोगों को अधोसंरचना से जुड़ी सुविधाएं मिल रही है। लोक निर्माण विभाग के स्टॉल में लोगों को बड़ी संख्या में ब्रोशर वितरित किया जा रहा है। ब्रोशर में चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में पूर्ण हो चुके एवं प्रगतिरत महत्वपूर्ण सड़कों, भवनों और पुलों की जानकारी दी गई है। ब्रोशर में विभाग की एक अभिनव योजना-बेरोजगार इंजीनियरों तथा राजमिस्त्रियों के लिए रोजगार की जानकारी भी शामिल है, जिसमें योजना की मुख्य बिन्दु एवं कार्य की लागत का ब्यौरा दिया गया है।  

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent