Posted on 02 Nov, 2019 6:13 pm


 

 


 राजधानी के साईंस कालेज मैदान में आयोजित राज्योत्सव के दूसरे दिन आज सांस्कृति संध्या में राउत नाचा सहित गायन और नृत्य नाटिका की मनोहारी प्रस्तुति छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा दी गई। बिलासपुर के राउत नाचा दल के साथ चन्द्रपुर के विधायक श्री रामकुमार यादव ने दोहा पार कर राउत नाचा नृत्य किया। बिलासपुर के द्वारिका प्रसाद के राउत नाचा दल ने रंग बिरंगी पारम्परिक वेश-भूषा और बाजा के साथ नृत्य के दौरान दर्शक आनंद से झूम उठे। 

    अपार जन समूह के बीच आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में सरगुजा के लोक कलाकार संजय सुरीला एवं साथियों द्वारा सरगुजिहा गीत प्रस्तुत किया गया। माढ़र रायपुर की सुश्री रेखा जलक्षत्री ने मधुर भरथरी गायन प्रस्तुत किया। राजनांदगांव के श्री विष्णु कश्यप और साथियों ने लोकमंच कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जशपुर के श्री मांझीराम उरांव एवं साथियों ने सरहुल नृत्य, बेमेतरा के रामकुमार सेन ने खंजेरी भजन, कांकेर के सुश्री ईशा चौबे ने ओड़ीसी नृत्य और भिलाई के श्री रतीश बाबू ने भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया। रायपुर के सुश्री एश्वर्या पंडित ने सुगम गायन प्रस्तुत किया। रायपुर के श्री रजी मोहम्मद द्वारा पियानों एवं एकार्डियन, रायपुर के ही श्री अजय पाण्डेय एवं श्री आर.के. सिंह द्वारा गजल अल्फाज और आवाज, श्री संजय गिजरे एवं साथियों द्वारा गुरूकुल बैंड की प्रस्तुति दी गई। इस सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को दर्शकों ने भरपूर सराहा और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।  

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़