Posted on 28 Feb, 2020 8:11 pm

प्रदेश के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मुल्य की दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर उनका आबंटन निरस्त कर नए सिरे से आबंटन किया जा रहा है ।
    कोरिया जिले की पैनारी, गिद्धमुड़ी, बरमपुर, बंजारीडांड़ एवं गढ़तर उचित मूल्य की दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर दुकान को निरस्त कर पुनः आबंटन किया जा रहा है। पुनः आबंटन की कार्यवाही के लिए आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से 2 मार्च से 16 मार्च 2020 तक कार्यालयीन समय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र खड़गवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते है। आवेदन पत्र के साथ दुकान संचालन के लिए पंजीयन प्रमाण-पत्र, बैंक खाते आदि से संबंधित जानकारी मंगाई गई है।
कोरिया जिले के विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत पैनारी में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में अनियमितता पाये जाने के कारण दुकान को निरस्त कर शासकीय उचित मूल्य दुकान मेण्ड्रा में संलग्न कर दिया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत गिद्धमुड़ी में शासकीय उचित मूल्य दुकान को निरस्त कर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खड़गवां में, ग्राम पंचायत बरमपुर में दुकान को निरस्त कर ग्राम पंचायत अखराडांड़ में, ग्राम पंचायत बंजारीडांड़ में दुकान को निरस्त कर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बंजारीडांड़ में एवं ग्राम पंचायत गढ़तर में दुकान को निरस्त कर ग्राम पंचायत ठग्गांव में संलग्न किया गया है।
पुनः आबंटन की कार्यवाही हेतु आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से 2 मार्च से 16 मार्च 2020 तक कार्यालयीन समय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र खड़गवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते है। आवेदन पत्र के साथ दुकान संचालन हेतु पंजीयन प्रमाण-पत्र, बैंक खाते आदि से संबंधित जानकारी देनी होगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़