Posted on 03 Sep, 2019 5:30 pm

विश्व प्रकृति निधि भारत (डब्लूडब्लूएफ) द्वारा युवाओं में पर्यावरण चेतना जागृत करने के उद्देश्य से एशिया का सबसे बड़ा 'वाइल्ड विज़डम क्विज़ 2019' किया जा रहा है। प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों के लिये यह क्विज तीन वर्गों में की जा रही है। क्विज की थीम 'अपने ग्रह की खोज' है। क्विज़ में पंजीयन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2019 है। विद्यालय http://quiz.wwfindia.org/wwq/senior.aspxइस लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। डब्लू डब्लू एफ-इण्डिया, मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ इकाई सलाहकार समिति के अध्यक्ष तथा रेरा अध्यक्ष श्री अन्टोनी डिसा ने क्विज़ को उपयोगी बताते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियों से भाग लेने की अपील की हैं।

पहले वर्ग में (जूनियर वर्ग) कक्षा 3 से 5 तक, द्वितीय (मिडिल वर्ग) कक्षा 6 से 8 तक एवं तृतीय वर्ग में लिखित तथा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिये (ऑनलाइन) यह क्विज़ हैं। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को ‘‘सर डेविड एटेनबग ’’ द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण -पत्र दिये जायेगें। राज्य स्तर की क्विज अक्टूबर, 2019 में भोपाल में होगी। राज्य स्तर की विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर नवम्बर, 2019 में दिल्ली में आयोजित क्विज़ में भाग लेंगी ।

क्विज़ में इस वर्ष सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया पैसिफिक रीजन,युनाइटेड किंगडम, साउथ अमेरिका,नेपाल और भूटान सहित 7 देश के लगभग 70 हजार विद्यार्थियों और 11 हजार स्कूल के भाग लेने की संभावना हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश