Posted on 10 Jan, 2019 8:31 pm

 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि अरूषि जैसी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्यों से प्रेरणा मिलती है। श्री सिंह ने आज दिव्यांगों की संस्था अरूषि द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर के विमोचन कार्यक्रम में यह बात कही। संस्था के कैलेंडर में दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों को संकलित किया गया है। विमोचन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वालंटियर, अरूषि के सदस्य और दिव्यांग बच्चे उपस्थित थे।

मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए यादगार रहेगा। मैं देश में कई जगह घूमा हूँ, लेकिन ऐसी जगह और ऐसा खुशनुमा माहौल बहुत कम जगह देखा है। उन्होंने कहा कि मुझे यहाँ बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैंने देखा है कि यहाँ बड़ी संख्या में वालंटियर हैं। श्री सिंह ने कहा कि मेरी भी इच्छा है कि मैं भी कभी यहाँ कुछ समय के लिए वालंटियर के रूप में कार्य कर सकूँ।

श्री सिंह ने अरूषि संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखा और बच्चों से मुलाकात भी की। कार्यक्रम में अम्बाह जिला मुरैना के विधायक श्री कमलेश जाटव उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent