Posted on 31 Jan, 2019 4:44 pm

 

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत 5 फरवरी को सागर में राजस्व गतिविधियों की संभागीय समीक्षा करेंगे। प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। समीक्षा के दौरान राज्य सरकार के वचन-पत्र में राजस्व विभाग से संबंधित बिन्दुओं के त्वरित क्रियान्वयन के बारे में विशेष रूप से चर्चा की जायेगी।

समीक्षा बैठक में सागर संभाग के अन्तर्गतराजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये विशेष अभियान, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, आर.आर.सी. की वसूली, ऋण पुस्तिकाओं के प्रदाय, शोध क्षमता प्रमाण-पत्र, भूमि बंधक दर्ज करना, नजूल प्रकरण, राजस्व प्रशासन को सुदृढ़ बनाने, प्रमुख सचिव से पटवारी स्तर तक शासकीय सेवकों से सुझाव प्राप्त करने, राजस्व आय बढ़ाने, रेवेन्यू कोर्ट पद्धति को अधिक प्रभावी बनाने, राजस्व रिकार्ड अद्यतन करने और नवीनीकरण के अभियान, बटांकन/नक्शा दुरुस्त करने के अभियान के बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent