Posted on 23 Jul, 2019 4:15 pm

अब खरगोन जिला मुख्यालय पर नया कलेक्ट्रेट भवन भी सौर ऊर्जा से जगमग होगा। भवन में पंखे, एसी, कूलर, कम्प्यूटर, फोटोकॉपी आदि सारे काम इसी ऊर्जा से होंगे। इस भवन में बिजली भी रहेगी, लेकिन उसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर ही होगा।

नये कलेक्ट्रेट भवन में म.प्र. ऊर्जा विकास निगम द्वारा सोलर पैनल लगाए गए हैं। ये बिजली पर होने वाले खर्च को तो कम करेंगे, साथ ही पर्यावरण सरंक्षण में भी फायदेमंद होंगे।

भवन में प्रतिदिन 240 यूनिट बिजली उत्पादन क्षमता के 60 किलोवॉट के सोलर पम्प लगाये गये हैं। करीब 40 लागत के इन सोलर पम्प से प्रतिमाह 7200 यूनिट बिजली की बचत होगी। इस तरह प्रतिमाह बिजली बिल में लगभग 50 हजार रूपये की बचत होगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश