Posted on 13 Sep, 2019 2:50 pm

राज्य शासन ने झाबुआ जिले की चार सिंचाई परियोजनाओं के लिये लगभग 13 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने यह जानकारी दी।

मंत्री श्री बघेल ने बताया कि झाबुआ जिले की पिटोल स्टॉप डेम सैच्य क्षेत्र 225 हेक्टेयर के लिये 3 करोड़ 82 लाख 50 हजार रुपये और धामनी नाला परियोजना सैच्य क्षेत्र 140 हेक्टेयर के लिये 4 करोड़ 13 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। नहरपुरा (भाण्डाखेड़ा) नहर रहित परियारेजना सैच्य क्षेत्र 150 हेक्टेयर के लिये 4 करोड़ 42 लाख 50 हजार रुपये और माही परियोजना की मठ-मठ उप वितरिका नहर से माईनर नहर के माध्यम से किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 57 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश