Posted on 05 Feb, 2019 4:17 pm

 

पूरे भोपाल में पानी की सप्लाई एक समान हो। पानी का लीकेज हर हाल में रोकें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने यह निर्देश भोपाल नगर पालिक निगम में चल रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और रामनगर की नव-निर्मित पानी की टंकी को 7 दिन में कनेक्ट करें। उन्होंने कहा कि जहाँ भी पेय-जल आपूर्ति की समस्या आती है, उसका तुरन्त निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जहाँ बल्क कनेक्शन लिये गये हैं, वहाँ जल आपूर्ति सुनिश्चित हो। श्री सिंह ने कहा कि शंकराचार्य नगर, रोहित नगर, स्नेह नगर सहित विभिन्न काँलोनियों की पानी की समस्या का निराकरण जल्दी किया जाये।

बैठक में प्रमुख सचिव श्री प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि कामर्शियल नल कनेक्शन में मीटर रीडिंग के आधार पर जल कर की वसूली करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर पालिक निगम परिषद में निर्णय लिया जाना चाहिये। पानी के बिल की जानकारी एस.एम.एस. से दी जाये।

बैठक में विधायक श्रीमती कृष्णा गौर और पार्षद श्री गिरीश शर्मा ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अभिजीत अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​