Posted on 26 Aug, 2019 5:25 pm

शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय भोपाल की जरा रोग इकाई द्वारा भोपाल जिले में 50 हजार वृद्धजनों का सर्वेक्षण किया गया है। सर्वेक्षण के बाद हृदय रोग, डायबिटीज, मनोरोग, जोड़ों के दर्द, डिमेंशिया, डिप्रेशन आदि वृद्धावस्था जनित बिमारियों से पीड़ित लोगों को जरा रोग इकाई नि:शुल्क इलाज जाँच और दवा वितरण कर रही है।

वृद्धजनों को और अधिक बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सालय में 27 एवं 28 अगस्त को सेन्ट्रल काउसिंल ऑफ रिसर्च इन होम्योपैथी के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री प्रवीण ओबेराय और डा.रोजा वाराणसी महाविद्यालय के प्रोफेसर और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को रिसर्च प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण देंगे। इससे महाविद्यालय की जरा रोग इकाई में भविष्य में रिसर्च वृहद रूप से साइंटिफिक तरीके से संभव होगा। इससे वृद्धजनों के रोग निदान की गुणवत्ता बढ़ेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent