Posted on 26 Nov, 2020 6:01 pm

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के क्रम में अधोसंरचनाओं को सृदृढ़ बनाने का लक्ष्य मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा 175 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से 12 जिला और राज्य मार्गों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिये लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदा जारी की जा चुकी हैं।

मुख्य अभियंता राजधानी परिक्षेत्र ने बतायाकि विदिशा जिले में हांसुआ से कटसारा मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 5.50 किलोमीटर 617.58 लाख, सीहोर जिले में भड़कुल से कोसमी मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 4 किलोमीटर एवं माथनी मिडिल स्कूल से अन्नपूर्णा मंदिर सतार गांव तक का मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 3 किलोमीटर 687.13 लाख, सुनेड से पाचौर वाया लाचौर मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 5 किलोमीटर खात्याखेड़ी से नेहरू मार्ग निर्माण का कार्य लंबाई 1.40 किलोमीटर एवं खात्याखेड़ी से रिठवाड मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 3.20 किलोमीटर 581.53 लाख रुपए, हरदा जिले में मांदला हिवासा बारंगा खमलाय सालाखेड़ी मसनगांव तक मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 15.70 किलोमीटर 888.83 लाख, हरदा-हंडिया मुख्य मार्ग से शिशु मंदिर हरदा खुर्द पिडगांव बोरवालाबाबा बेटाटप्पर भुन्नास मार्ग तक निर्माण कार्य लंबाई 10 किलोमीटर 884.74 लाख  रुपए, रायसेन जिले में भारकच्छ किशनपुर देहरी कलां धंधला मनकापुर मार्ग निर्माण का कार्य लंबाई 10 किलोमीटर 979.62 लाख, ग्राम पंचायत सेमरा केमखेड़ी (घोड़ा चौक) से कालीटोर (ग्राम पंचायत शाहपुर भरतीपुर) तक मार्ग निर्माण लंबाई 7 किलोमीटर 555.15 लाख, राजगढ़ जिले में केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत खिलचीपुर से आगरिया ग्राम (राजस्थान सीमा) तक वाया माचलपुर बायपास वाया बाढ़गांव बायपास वाया खेड़ीग्राम तक मार्ग निर्माण लंबाई 53 किलोमीटर 6305.60 लाख रुपए से किया जाएगा।

होशंगाबाद जिले में सुखतवा से चौकीपुरा झलपुरा धार बरेल बोरखेड़ा सोमुखेड़ा सिलवानी लढ़ीमउ बढ़छपरा बसानिया मार्ग एवं शतपुरा पीएमजीएसवाय मार्ग से चौरना जमुनढोह कालाखेर श्रीढाना खाकरापुरा मार्ग निर्माण लंबाई 26 किलोमीटर 1752.57 लाख, विदिशा जिले में बरीघाट धतुरिया करारिया अण्डिया से इकोदिया मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 12 किलोमीटर 764.04 लाख रुपए, जिला रायसेन में जैथारी-सर्रा-चंदपुरा-मेहगवॉखुर्द मार्ग का निर्माण का लंबाई 17.90 किलोमीटर पड़रिया कला से डूंगरिया सियलवाडा केसली चोरपिपलिया मार्ग लंबाई 12.80 किलोमीटर का निर्माण कार्य 2783.89 लाख तथा जिला रायसेन में चुन्हेटिया मोड़ से बख्शी सिमरिया, रोसरारानी मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 8.40 किलोमीटर 733 लाख रुपए से किया जाएगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश