Posted on 06 Dec, 2023 3:57 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों के भारत का निर्माण कर रही है, उनका दिया हुआ संविधान हमारा पथ-प्रदर्शक है। शिक्षित बनो और समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के उनके संकल्प को पूरा करने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। मध्यप्रदेश सरकार भी इस लक्ष्य के लिए समर्पित है। इस अवसर पर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितांनद शर्मा उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश