Posted on 26 Aug, 2019 3:54 pm

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश की ग्रामीण पेयजल योजनाओं को पूरा करने के लिये तुरन्त 500 करोड़ की राशि जारी की जाये। श्री पांसे आज नई दिल्ली में राज्यों के जल मंत्रियों की बैठक में प्रदेश की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहें थे। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने की।

बैठक में राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन को सफल बनाने के लिये रणनीति पर विचार किया गया। मिशन के माध्यम से वर्ष 2024 तक देश के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल योजना से घर-घर पेयजल उपलब्ध कराये जाने का संकल्प पारित किया गया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent