Posted on 30 Jul, 2019 4:06 pm

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कम्पनी भोपाल के उपकेन्द्र सूखी सेवनिया परिसर में अधिकारियों-कर्मचारियों ने 50 से अधिक पौधे लगाये। इनमें से अधिकांश विलुप्त हो रही प्रजातियों गूलर, पाकर, हर्रा, बहेरा, भिल्मा, सिंदूरी, पुत्रजीवक के पौधे हैं। उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कार्यालय परिसरों को हरा-भरा रखने के लिये पौध-रोपण करने के निर्देश दिये हैं।

सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौध-रोपण करते हुए संकल्प लिया कि लगाये गये पौधों का पेड़ बनने तक संरक्षण करेंगे। परिसर में निकट भविष्य में और पौधे लगाने की बात कही। अधीक्षण अभियंता श्री आर.के. मालवीय सहित समस्त कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश